The king of comedy, Kapil Sharma is often seen flirting with the actresses coming in his comedy show 'The Kapil Sharma Show'. Also, Kapil's love and affection for Deepika Padukone has become well-known. But Kapil is rarely seen in a romantic style with his real lady-love i.e. Ginni Chatrath. While her mother is often seen sitting in the audience on Kapil's show, Ginni was never seen on Kapil's show. But on this Karwa Chauth 2021, Kapil Sharma's romance for his real lady love was clearly visible. Kapil, who became the father of 2 children after marriage, has shared some special pictures of Karva Chauth celebrations with his wife. In a picture, Kapil is seen doing KISS to wife Ginni. In these pictures, Ginni is seen dressed in a red suit. At the same time, Kapil is seen in a white suit with a black T-shirt. You also see, these beautiful romantic pictures of Kapil and Ginni.
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अक्सर अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में आने वाली एक्ट्रेसेस के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं. साथ ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए कपिल का प्यार और लगाव तो जग-जाहिर हो चुका है. लेकिन कपिल अपनी असली लेडी-लव यानी गिनी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ रोमांटिक अंदाज में बहुत कम ही नजर आते हैं. जहां कपिल के शो पर उनकी मां अक्सर ऑडियंस में बैठे हुए दिखती हैं, वहीं गिनी को कभी कपिल के शो पर नहीं देखा गया. लेकिन इस करवाचौथ (Karwa Chauth 2021) पर कपिल शर्मा का अपनी असली लेडी लव के लिए रोमांस साफ नजर आया. शादी के बाद 2 बच्चों के पिता बन चुके कपिल ने पत्नी के साथ करवा चौथ सेलीब्रेशन की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में कपिल वाइफ गिनी को KISS करते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में गिनी लाल सूट में सजी हुई नजर आ रही हैं. वहीं कपिल ब्लैक टीशर्ट के साथ वाइट सूट में दिख रहे हैं. आप भी देखें, कपिल और गिनी की ये खूबसूरत रोमांटिक तस्वीरें.
#KapilSharmaKarwaChauth